May 27, 2020

ग़ज़ल 2122 2122 212




जी, नमस्कार..
हमने भी गुस्ताखी कर डाली.. प्रदत्त बहर में लिखने की..🙏🏻🙂

2122 2122 212
मोड़ दी हमने मोहब्बत की सदा
अब पत्थरों से सखावत भूल गये,

आँख है भरी,बेकसों सी हैं अदा
बेदिली की अब इबादत भूल गये,

होश खो कर भी असर जाता नहीं
अब जमाने की हिफाजत भूल गये,

आरजूओं में  कसीदा है अभी
पर सवालों से मसाफ़त भूल गये,

आज भी उम्मीद टूटती ही नहीं
अब धनक रंगों से इजाज़त भूल गये।
पम्मी सिंह ‘तृप्ति’...✍

18 comments:

  1. वाह!!!
    लाजवाब गजल।

    ReplyDelete
  2. व्वाहहहहह....
    बेहतरीन...
    सादर..

    ReplyDelete
  3. वाह दी लाज़वाब।

    ReplyDelete
  4. बहुत ही अच्छे शेर कहे हैं आपने पम्मी जी पर शायद दूसरी पंक्ति हर शेर की बहर से बाहर लग रही हैं ... कृपया देखें ... आशा है आप मेरे सुझाव को अन्यथा नहीं लेंगे ... (ये बात मैं आपको गज़ल की बहर अनुसार कह रहा हूँ ... जो भी अल्प ज्ञान है मुझे) ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,..मुझे भी लग रहा है..(कुछ और जम ही नहीं रहा था .सो छोड़ दी 😔
      समीक्षा के लिए आभार, आपके सुझावों का स्वागत है आदरणीय।
      अल्पज्ञानी तो मैं हूँ, आप की रचनाएं पढ़ीं हूँ, सर आप तो सर्वज्ञानी है।

      Delete
    2. दिगंबर जी सहीह कह रहे हैं

      Delete
  5. pummi जी नमस्कार .अच्छा प्रयास .मफ़हूम अच्छे हैं .बह्र कई जगह भटक गयी है .........

    ReplyDelete
  6. समीक्षा के लिए आभार.. दुरूस्त करने की कोशिश करते हैं।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

अनकहे का रिवाज..

 जिंदगी किताब है सो पढते ही जा रहे  पन्नों के हिसाब में गुना भाग किए जा रहे, मुमकिन नहीं इससे मुड़ना सो दो चार होकर अनकहे का रिवाज है पर कहे...