Feb 14, 2019

विनम्र श्रद्धांजलि (14 फरवरी2019)













अर्श पे महशर की घड़ी हैं
फ़र्द हैरान,तिफ़्ल की लड़ी हैं
 बंद करों वाइज़ शोर को
 मुनासिब फैसले की घड़ी हैं।

               पम्मी सिंह'तृप्ति'..✍

(महशर-प्रलय,फ़र्द-सूची, तालिका
वाइज़ -नसीहत ,तिफ़्ल-बच्चें)

14 comments:

  1. शहीद जवानों को देश विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करता है |साथ ही पाक के आतंकियों सहित सहयोगियों को सबक सिखाने की सलाह सरकार से निवेदन निवेदित है

    ReplyDelete
  2. मुनासिब फैंसले की घडी है ...
    सच में अब तो वक्त ही गया है ... कहीं न कहीं पार होना चाहिए ...
    नमन है मेरा सैनिकों को ...

    ReplyDelete
  3. बंद करो वाइज़ शोर को.....यही तो मुसीबत हो। कम शब्दों में सारी बात कह दी। आपको बधाई। सैनिकों को नमन। अभिनंदन का वंदन।

    ReplyDelete
  4. मुनासिब फैसले की घड़ी हैं।
    उम्दा सृजन , वीर सैनिकों को नमन

    ReplyDelete

रेत सी जिंदगी..

  रेत सी जिंदगी.. हमें .. बड़ा वहम हो चला था कि गांठे खुल गई  भला ये कैसी सोच ? मन की गांठ और .. फितरत खुलने की ना ना ना इल्म ही नहीं रहा उन...