Jan 6, 2023

है..सरमा पे कुछ दिन की..


अंदाज ए गुफ्तगूं ,अंज क्या बदला
समा,रंग,बहार का,अकदार बदला
है..सरमा पे कुछ दिन की महफिल
लहजा ए जिंदगी का गुलजार बदला।
पम्मी सिंह 'तृप्ति'

(सरमा-सर्दी, जाड़ा
अकदार -मूल्य, मापदंड, अंज-पृथ्वी)

2 comments:

  1. है..सरमा पे कुछ दिन की महफिल
    लहजा ए जिंदगी का गुलजार बदला।
    वाह!!!!

    ReplyDelete
  2. वाह ... कमाल का मुक्तक ...

    ReplyDelete

चन्द किताबें तो कहतीं हैं..

दिल्ली प्रेस से प्रकाशित पत्रिका सरिता (फरवरी प्रथम) में छपी मेरी लेख "सरकार थोप रही मोबाइल "पढें। सरिता का पहला संस्करण 1945 में ...