Showing posts with label गांठ#निबाह. Show all posts
Showing posts with label गांठ#निबाह. Show all posts

Jan 17, 2026

रेत सी जिंदगी..

 


रेत सी जिंदगी..


हमें ..

बड़ा वहम हो चला था कि

गांठे खुल गई 

भला ये कैसी सोच ?

मन की गांठ और ..

फितरत खुलने की ना ना ना

इल्म ही नहीं रहा उनके आधे अफसाने की,


खता मेरी इत्ती सी

हमने पूरे फसाने रख दिए 

सब निसार किए,

जो न आना था

सो भला क्यूकर आये ?


लम्हो का कोहरा

जो नागावर लगे पर 

रौशनाई लिए रहती न,

हल्की -हल्की ,जर्द -जर्द सी

उन लम्हो पे सांकल क्यू लगाये ?


किसी ने खूब कहा

ये नजरअंदाजी,बेनियाजी 

उल्फ़त के ही अलग अंदाज है,

और हमे एहसास हुआ कि

फासले...बहुत नजदीक से ही

होकर तो गुजरती ..


सच ही है कि 

जिंदगी का निबाह ,

आधे से जादा हिस्सा 

भ्रम में पलती,बहती,

'शायद',काश!! 

कहते हुए,सोचते हुए..


देखते - देखते यूं ही

इक रोज

खत्म हुआ महसूस कराती ,

बेअवाज 

सिलसिला जाने पहचाने 

अक्सर हसरते खींच लाती,

फिर से गवाने के लिए ,

गवाने के लिए ।

पम्मी सिंह ' तृप्‍ति '



रेत सी जिंदगी..

  रेत सी जिंदगी.. हमें .. बड़ा वहम हो चला था कि गांठे खुल गई  भला ये कैसी सोच ? मन की गांठ और .. फितरत खुलने की ना ना ना इल्म ही नहीं रहा उन...