Mar 14, 2024

अनकहे का रिवाज..


 जिंदगी किताब है सो पढते ही जा रहे 
पन्नों के हिसाब में गुना भाग किए जा रहे,

मुमकिन नहीं इससे मुड़ना सो दो चार होकर
अनकहे का रिवाज है पर कहे को निभाए जा रहे। 
पम्मी सिंह 'तृप्ति'

1 comment:

  1. ज़िन्दगी यही है ... कुछ और कर भी नहीं सकते पढने के सिवा...

    ReplyDelete

लेखकीय रूप

   अच्छा लगता है जब विशिष्ट समकालीन संदर्भ और तुर्शी के साथ जीवन,समाज के पहलूओं  को उजागर करतीं लेख छपती है। इस सफ़र का हिस्सा आप भी बनिए,प...