Dec 17, 2017

रवायतों में न सही अब खिदमतों में ही..




हमारी किस्सागोइ   न हो..इसलिए
ख्वाबों को छोड़ हम हकीकत की 
पनाह में आ गए हैं,
अजी छोड़िए.. 
उजालों को..
यहाँ पलकें भी मूंद जाती है,
अंधेरा ही सही.. 
पर आँखें तो खूल जाती है,
हमने भी उम्मीद कब हारी है?
फिर नासमझी को  
सिफत समझदारी से समझाने में
ही कई शब गुजारी  हैं,
अब सदाकत के दायरे भी सिमटे 
तभी तो झूठ में  सच के नजारें हैं
जख्म मिले हैं अजीजों से
निस्बत -ए-खास से कुछ दूरी बनाए रखे हैं
छोड़िए इन बातों को..
जिन्दगी ख्वाबों ,ख्यालातों और ख्वाहिशों 
कहाँ गुज़रती है,
रवायतों में न सही अब खिदमतों में ही
समझदारी है ,इसलिए
ख्वाबों को छोड़ हम हकीकत की 
पनाह में आ गए हैं..
                      ©पम्मी सिंह..

29 comments:

  1. आपकी रवायतों से रु ब रु होने में अच्छी खासी मसक्कत करनी पड़ती है , तब जा के तफसीस से इस अहसास का इल्म होता है कि आपके तख्खयुल न सिर्फ सदाकत से लबरेज हैं बल्कि ज़ज्बातों के बेमिशाल सिफ़त से रोशन भी हैं. आपके बेहतरीन ख्यालों का मुबारकवाद! मुझे उर्दू सिखाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया और मेरी गलतियों के लिए मुआफी!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया..
      मर्म समझने के लिए आभार आपका..

      Delete
  2. वाह वाह बेहतरीन शानदार रचना आपकी।

    जो हमने खोला दिल का तस्सवुर
    क्यों आप के यूं होश गुम हुवे
    दर्द बस आपका ही है जमाने मे दर्द
    गम हमारा तो जैसे मुकद्दर समझ बैठे।
    उम्मीद पर जीने से हासिल कुछ नही लेकिन
    यूं ही दिल को जीने का सहारा भी न दें।
    शुभ रात्री।

    ReplyDelete
    Replies
    1. लेखनी से निकली सुंदर शब्द सरिता के लिए आपको धन्यवाद

      Delete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. रवायतों में न सही अब खिदमतों में ही
    समझदारी है ,इसलिए
    ख्वाबों को छोड़ हम हकीकत की
    पनाह में आ गए हैं..----
    बहुत खूब -- आदरणीय पम्मी जी -- हकीकतों का सम्मान करना ही जीवन की सबसे बड़ी समझदारी है --सस्नेह शुभकामना --

    ReplyDelete
    Replies
    1. साकारात्मक अवलोकन हेतु धन्यवाद..

      Delete
  5. क्या बात ...
    हकीकत इस कदर बेरहम होती है की न चाहते हुए भी इंसान इसे अपनाता है ...
    पर ये झूठ के नज़ारे भी नहीं ठहरते लम्बे समय तक ...
    बेहतरीन शब्दों का जाल ... लाजवाब ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया..
      मर्म समझने के लिए आभार आपका

      Delete
  6. वाह्ह्ह्ह् क्या बात
    बहुत उम्दा

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया..

      Delete
  7. ख्वाब गर हकीकत बन जायेंगे तो ख्वाब कैसे कहलायेंगे . ख्वाब देखिये लेकिन हकीकत के साथ ज़िन्दगी बिताइए . :)
    खूबसूरत रचना .

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया..
      मर्म समझने के लिए आभार आपका

      Delete
  8. वाह ! लाजवाब प्रस्तुति ! बहुत खूब आदरणीया ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत शुक्रिया..

      Delete
  9. नमस्ते, आपकी यह प्रस्तुति BLOG "पाँच लिंकों का आनंद"

    ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में

    गुरूवार 28-12-2017 को प्रकाशनार्थ 895 वें अंक में सम्मिलित की गयी है। प्रातः 4:00 बजे के उपरान्त प्रकाशित अंक चर्चा हेतु उपलब्ध हो जायेगा।

    चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर।

    सधन्यवाद।

    ReplyDelete
  10. बेहतरीन!मै आपकी कविताओं की कायल हो गयी हूँ.
    आपकी लेखनी बेहद अलग, बेहद ख़ास है.
    लाज़वाब!
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. सच..आपकी प्रतिक्रिया से निहाल हूँ।

      Delete
  11. वाह!!लाजवाब।।

    ReplyDelete
  12. लाजवाब....,अत्यन्त सुन्दर ...।

    ReplyDelete

कैसी अहमक़ हूँ

  कहने को तो ये जीवन कितना सादा है, कितना सहज, कितना खूबसूरत असबाब और हम न जाने किन चीजों में उलझे रहते है. हाल चाल जानने के लिए किसी ने पू...