Jun 15, 2017

फितूर है..ये,




फितूर है..ये,  
कई दफा सोचती हूँ.. बड़ा अच्छा होता जो 'मैं' तुम्हारे 
किरदार में होती..

मैं तुम होती और मेरी जगह तुम..
और ...मैं नाहक जरा -जरा बात पे चिल्लाती, बोलती..
कुछ भी कर गुज़र जाती और..
 तुम चुपचाप सुन लेते..

गिरा कर कुछ खारे मोती. 
सफ्हों में खुद को तलाशते,

मैं..चुपके से देखती..
अनदेखी कर 
तुम क्या कर रहे हो..
.
शिलाओं के माफिक बन 
सबको समझती रहती..

जी,.. ये फितूर ही तो है..
जो सोची.. सोच सोचकर फिर सोची,
क्या?तुम म़े भी वो हुनर होगा..

जिससे खामोश लफ्ज़ों को पढा करते है....

लो..ये सोच फिर चली...
बेजा़र सी पांव पटक पटक कर..
और मैं!.. 
आराम कुर्सी पर
फितूर सोच, 
नींद से बोझिल पलकें...
जो खुली 'संजू' की आवाज़ ..
"बीसन जूता मरबै और एक गिनबै"

(संजू गृह सहायिका अपनी बच्ची को धमकाने 
के लिए अक्सर बोल जाती)

मुस्कराहटों को लबों पर लाकर बोली
हाँ..जी फितूर है..

बाम पर चाँदनी ने भी  दस्तक दी है..
'वो' भी  दफ्तर से आने वाले है '
मुझे भी अपनी पाक कला को आज़माना है...

ये फितूर भी  न  ...कहाँ से कहाँ तक ले जाती...



                                                                   पम्मी

(काल्पनिक  उड़ान .)


40 comments:

  1. वाह्ह्ह...लाज़वाब सुंद रचना पम्मी जी👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया..

      Delete
  2. कल्पना की उड़ान अच्छा संदेश लेकर आई है। संवेदना की तह खोल दी ऐसी रचनाएं बार बार सोचने पर मजबूर करती है ।बधाई पम्मी जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया

      Delete
  3. अकल्पनीय फिर भी....

    काश मैं तुम होती और तुम मैं....

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया..

      Delete
  4. बीसन जूता मरबै और एक गिनबै"
    तबो न सुधरतये त केना धमकैबये...... सचमुच में फितूर है ये... हा हा हा ...
    बहुत मीठी सोंधी सोंधी महक लपेटे दार्शनिक आत्म कथ्य! थोड़ा 'सफ़हों ' का अर्थ भी लिख देती। बधाई !!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हा हा "बीसन जूता...... धमकैबये "बहुत अच्छी तरह से वाक्य को पूरा किया..
      सफ्हों -किताब

      आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया..

      Delete
  5. nice keep posting keep visiting on www.kahanikikitab.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया

      Delete
  6. कल्पना लोक तो कवि की जागीर होती है ! किरदार बदलने के चिंतन ने खूबसूरत रचना को जन्म दिया है ।
    बाम पर चाँदनी ने भी दस्तक दी है .....
    'वो भी दफ्तर से आने वाले हैं '
    लाजवाब ! बहुत खूब आदरणीया ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया..

      Delete
  7. बहुत सुंदर कल्पना, ये 'काश' हमें कल्पना के उस आकाश में ले जाता है जहाँ सबकुछ हमारे अनुकूल चाहता है और बेहद लुभावना होता है, सचमुच ये फितूर ही है। बहुत खूब।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया..

      Delete
  8. Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया..

      Delete
    2. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया..

      Delete
  9. गिरा कर कुछ खारे मोती
    सफ्हों में खुद को तलाशते.....
    फितूर कहाँ सच है ये....
    बहुत ही संवेदनशील रचना....
    लाजवाब..

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया।

      Delete
  10. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द" में सोमवार 19 जून 2017 को लिंक की गई है...............http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  11. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द" में सोमवार 19 जून 2017 को लिंक की गई है.................. http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  12. very nice post....
    Mere blog ki new post par aapka swagat hai..

    ReplyDelete
  13. जी ये फितूर ही तो है ,जो हमें कुछ काल्पनिक सोचने औऱ फिर उसे सुन्दर शब्दों में पिरो लिखने को प्रेरित करता है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया।

      Delete
  14. वाह !!पम्मी जी ,क्या खूब लिखा है । बहुत ही सुंदर शब्दों में पिरोया है कल्पना को।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया।

      Delete
  15. बहुत खूब ... ये मन का फितूर ही तो अहि जो हर इर्दार में ढल जाना चाहता है ... पर लौट के भी आना चाहता है ... दिल की कशमकश को रखती सुन्दर रचना ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया।

      Delete
  16. Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      खुशी नवाज़ने के लिए शुक्रिया।

      Delete
  17. फितूर ही कल्पना की उड़ान को बल प्रदान करता है। सचमुच फितूर होना जरूरी है ।

    ReplyDelete
  18. श्रेष्ठ कविता, फ़ितूर के विभिन्न सुंदर रूप !बधाई !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      धन्यवाद।

      Delete
  19. Replies
    1. आपकी टिप्पणी सृजन को सम्बल प्रदान करती है।
      धन्यवाद।

      Delete
  20. आपका हार्दिक धन्यवाद आदरणीय।

    ReplyDelete

अनकहे का रिवाज..

 जिंदगी किताब है सो पढते ही जा रहे  पन्नों के हिसाब में गुना भाग किए जा रहे, मुमकिन नहीं इससे मुड़ना सो दो चार होकर अनकहे का रिवाज है पर कहे...