Dec 15, 2018

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस..





हौले हौले पियो..
नज़ाकत से  लुत्फ़ उठाओं..
ये चाय है..,
थोड़ी  मीठी थोड़ी कड़वी
जिंदगी की तरह 
धीेमी धीमी..उतरती है
ये चाय है..

International Tea Day☕☕
       

2 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति :)
    बहुत दिनों बाद आना हुआ ब्लॉग पर प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete

रेत सी जिंदगी..

  रेत सी जिंदगी.. हमें .. बड़ा वहम हो चला था कि गांठे खुल गई  भला ये कैसी सोच ? मन की गांठ और .. फितरत खुलने की ना ना ना इल्म ही नहीं रहा उन...