May 31, 2023

'प्रेम की पगडंडी

 





हर तरह से खैरियत है ,होनी भी चाहिए,

गर, जेठ की दोपहरी में कुछ खास मिल जायें,

तो फिर क्या बात है..!!

पर....

कहॉं आसान होता है,

शब्दों में बयां करना।

एक शब्द जो धड़कता है

हर दिल में..वो ' प्रेम ',और उसके रूप और नजरिया।

आसान नहीं होता ज़ज्बातों की गिरहो को खोलना.. तोलना.. फिर बोलना।

वक्त के चाक पर चलते हुए यही बोलना कि...

यूं तो जिंदगी के राह में है काफ़िले हजार ,

हमनवां है अब रहगुजर के संग ओ खार,

पर..…

रह जाता है कुछ न कुछ

और बिखरता है कुछ खास अंदाज में तो बनती है पगडंडिया..


इसी के साथ पेशकश है पुस्तक 'प्रेम की पगडंडी '

पृष्ठ संख्या- 57 पर मेरे शब्द रूपी रंग है,सभी कहानियों पर नज़र डालें आशा ही नहीं विश्वास है आप सभी भी ज़रूर डूबेंगे ✍️

क्यूंकि सफ़हो पे रकम कर देने से अनकहे लफ्ज़ बोल उठती है।

पम्मी सिंह 'तृप्ति' 


(संग-पत्थर, खार-कांटा, हमनवां -मित्र, रहगुजर -रास्ते,सफ़हा-पन्ना, रकम-लिखना)

https://acrobat.adobe.com/link/review?uri=urn:aaid:scds:US:2efd0909-7e23-3cfc-b0fc-a08eab6b39c7


12 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई आपको प्रेम की पगडंडी में अपने भी शब्दरंग सजाने की ।

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" बुधवार 28 जून 2023 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.com पर आप भी आइएगा धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत बधाई पम्मी जी!

    ReplyDelete
  4. प्रेम की पगडंडी पर कुछ कदम बढ़ाये हैं, मनमोहक है

    ReplyDelete
  5. बहुत खूब ... पे प्रेम ऐसा ही होता है ...

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर और अच्छी बात
    प्रेम का स्वरूप ऐसा ही होता है

    बेहतरीन प्रस्तुति
    बधाई

    ReplyDelete
  7. कहां आसमान होता है शब्दों मे बयां... वाह वाह बहुत खूब

    ReplyDelete
  8. हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete

अनकहे का रिवाज..

 जिंदगी किताब है सो पढते ही जा रहे  पन्नों के हिसाब में गुना भाग किए जा रहे, मुमकिन नहीं इससे मुड़ना सो दो चार होकर अनकहे का रिवाज है पर कहे...