Aug 29, 2016

आसमान को और झुकना..

आसमान को और झुकना..


आसमान को और झुकना पड़ेगा

न जानू फिज़ाओ की आगोश की बातें..

ख्वाहिशों की मुरादो को पूरा करना पड़ेगा

छोड़ो आज़ खोने की बातें

पाने के हुनर की ज़िक्र करना पड़ेगा

जहर न बन जाउ पीते-पीते

अमृत की भी आस करना पड़ेगा

सहरा में सराबो से वास्ता सही..

अब्र की आस करना पड़ेगा

सरसब्ज़ की तलाश में

सदमात को भी वाज़िब करना पड़ेगा..
                              ©पम्मी सिंह 


(सहरा-रेगिस्तान ,सराबो-जल भ्रम,सदमात-आघात)


15 comments:

  1. आसमान को और झुकना पड़ेगा। बेशक ख्‍वाहिशें बहुत हैं, इसलिए झुकना तो पड़ेगा ही। बहुत ही सुंदर और यथार्थ को प्रस्‍तुत करती हुई रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. रचना पर अपने बहुमूल्य समय देने एवम् टिप्पणी पढकर खुशी हुई... बहुत बहुत शुक्रिया.

      Delete
  2. आसमान को और झुकना पड़ेगा। बेशक ख्‍वाहिशें बहुत हैं, इसलिए झुकना तो पड़ेगा ही। बहुत ही सुंदर और यथार्थ को प्रस्‍तुत करती हुई रचना।

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब ... सब इच्छा शक्ति की बातें हैं ... आशावादी मन सब कुछ करने को आतुर रहता है ... पाने का हुनर मिल ही जाता है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. रचना पर अपने बहुमूल्य समय देने एवम् टिप्पणी पढकर खुशी हुई... बहुत बहुत शुक्रिया.

      Delete
  4. बेहतरीन ग़ज़ल... उम्दा खयालात

    ReplyDelete
  5. कई बीज गिरे धरती पर बस कुछ ही उगे तो कुछ पौधे रह गये । तो कुछ बने पेड़ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kya baat hai...badhiya panktiya
      Dhanywad khubsurat line ke liey..

      Delete
  6. वाह !!
    बहुत खूब

    ReplyDelete
  7. वाह! आपकी रचनाओ से रु ब रु होकर 'पाने के हुनर की ज़िक्र करना पड़ेगा'।बहुत उम्दा। और मुबारक हो सहरा में सराबों के संग अब्र की आस को।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हार्दिक धन्यवाद आदरणीय, रचना पर टिप्पणी एवं सराहना हेतु आभारी हूँ।

      Delete

अनकहे का रिवाज..

 जिंदगी किताब है सो पढते ही जा रहे  पन्नों के हिसाब में गुना भाग किए जा रहे, मुमकिन नहीं इससे मुड़ना सो दो चार होकर अनकहे का रिवाज है पर कहे...